सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

IRRITABILITY चिड़चिड़ापन क्या होता है? इसके लक्षण, कारण और इसका इलाज क्या है?

Irritability Irritability एक उत्तेजना की भावना होती है जब आप चिड़चिड़े होते हैं तो आप आसानी से निराश हो जाते हैं या आसानी से परेशान हो जाते हैं तनावपूर्ण स्थितियों में आप चिड़चिड़ा अनुभव कर सकते हैं यह एक मानसिक या शारीरिक स्वास्थ्य समस्या का लक्षण भी हो सकता है Irritability in Children शिशु और छोटे बच्चे अक्सर चिड़चिड़ाहट महसूस करते हैं खासकर जब थके हुए या बीमार होते हैं उदाहरण के लिए, जब बच्चों के कान में संक्रमण होता है या पेट दर्द होता है तो बच्चे अक्सर चिड़चिड़े हो जाते हैं बड़े लोग भी कई कारणों से ऐसा महसूस कर सकते हैं यदि आप नियमित रूप से ऐसा महसूस करते हैं तो आप अपने डॉक्टर से बात करें आपको कोई मानसिक या शारीरिक समस्या हो सकती है उसके उपचार की आवश्यकता हो सकती हैं। ● Table to contents • Irritability के लक्षण। • Irritability के कारण। • Irritability के उपचार। • Irritability का परीक्षण। • Irritability का इलाज। • Irritability के लक्षण क्या है ? • जल्दी परेशान होना • बिना वजह आक्रामक होना • छोटी सी बात पर बुरा मानना • गुस्से में दूसरों के साथ मौखिक और कभी- कभी शारीरिक दुर्व्यवहार करन...

( Thyroid ) थायराइड क्या है? इसके लक्षण, कारण व उपचार इत्यादि की जानकारी।

Thyroid Disease  Thyroid की बीमारी महिलाओं में बहुत सामान्य है इसके कारण महिलाओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है थायराइड से ग्रस्त व्यक्ति परेशान रहता है और उसे समझ नहीं आता कि थायराइड से बचने के लिए वह क्या करें, क्या ना करें? इसलिए इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कि थायराइड बीमारी क्या है इसका इलाज क्या है इसके लक्षण क्या है और थायराइड से बचने के लिए किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन -किन चीजों को खाने से बचना चाहिए   ● Table to contents • थायराइड क्या है ? • थायराइड की जांच कौनसी है?  • थायराइड का इलाज क्या है? •थायराइड से कौन-कौन सी अन्य  बीमारीयां उत्पन्न होती है? •थायराइड से क्या -क्या परेशानियां होती हैं? What is Thyroid ? • थायराइड क्या है?  हमारे शरीर की एक छोटी ग्रंथि है जो आकार में तितली के समान होती है मतलब बीच में से छोटी और दोनों तरफ से जुड़ी होती हैं यह गले के सामने की तरफ होती हैं और लिपटी हुई होती हैं हमारे पूरे शरीर में बहुत सारी ग्रंथियां होती है जिनमें से कुछ तरल पदार्थ निकलता है जो शरीर में भिन्न-भिन्न कार्यों को करने में मदद कर...

(White Fungus) व्हाइट फंगस क्या है? इसके कारण, लक्षण और उपचार की पूर्ण जानकारी ।

व्हाइट फंगस एक आम तरह का फंगस है इसका वैज्ञानिक नाम कैंडिडा हैं ये आमतौर पर हमारे शरीर में गले,त्वचा और योनि में पाया जाता है सुबह सुबह जब हम उठते हैं तब हमारे मुंह में जो सफेद पदार्थ जमा हुआ होता है वह भी एक प्रकार का फंगस होता है। आमतौर पर इस व्हाइट फंगस से हमारे शरीर को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है परंतु जैसे ही किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती जाती हैं व्हाइट फंगस उस व्यक्ति के शरीर में बढ़ने लगता है और समस्याएं और लक्षण उत्पन्न करने लगता है जो जानलेवा भी हो सकते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम पढ़ने जा रहे हैं कि वाइट फंगस क्या है, वाइट फंगस क्यों होता है व्हाइट फंगस के लक्षण क्या है, वाइट फंगस का इलाज क्या है और वाइट फंगस का घरेलू इलाज क्या है इसके साथ साथ हम व्हाइट फंगस से जुड़े कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा करेंगे। • व्हाइट फंगस क्या है ? व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि ब्लैक फंगस मुख्य रूप से हमारे फेफड़े,दिमाग और आंखों को प्रभावित करता है जबकि व्हाइट फंगस फेफड़ों के साथ-साथ पेट,किडनी, दिमाग और गुप्तांग को भी प्रभावित करता है। बिहार म...

Black Fungus Infection ब्लैक फंगस क्या है? जानिए क्या है लक्षण और इसका इलाज।

• क्या है ब्लैक फंगस ? दरअसल ब्लैक फंगस इंफेक्शन से जुड़ी बीमारी है यह बीमारी एक तरह के फंगस या फफूंद से फैलती है इस फंगस के स्पोर्ट्स या बीजाणु वातावरण में प्राकृतिक रूप से मौजूद होते हैं आमतौर पर इन से कोई खतरा नहीं लेकिन अगर शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो तो यह जानलेवा साबित हो जाते हैं।  शुगर के मरीज इस बीमारी के ज्यादा से ज्यादा शिकार हो रहे हैं इस रोग में आँख की नसों के पास फंगस जमा हो जाता है जो सेंट्रल रेटिनल आर्टरी का ब्लड फ्लो बंद कर देता है इसकी वजह से आंखों की रोशनी चली जाती है। कोरोनावायरस या कोरोना से स्वस्थ हुए कुछ मरीजों में ब्लैक फंगस इंफेक्शन देखा गया है यह इन्फेक्शन आमतौर पर उन लोगों में पाया गया है जिनका शरीर किसी बीमारी से लड़ने में कमजोर होता है। ब्लैक फंगस एक बेहद खतरनाक इंफेक्शन है जो अब तक बेहद कम लोगों को होता था लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसने कोविड-19 के मरीजों को तेजी से शिकार बनाया है। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है देश के कई हिस्सों में इसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी हैं और सिर्फ महाराष्ट्र में इसके चलते क...

( Remedies for Menstrual pain) माहवारी के दर्द से आराम पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय।

माहवारी को मासिक धर्म पीरियड या  पीरियड साइकिल भी कहते हैं मासिक धर्म चक्र एक ऐसी प्रक्रिया होती है इस समय शरीर में कमजोरी और माहवारी के दौरान पेट में दर्द होता है यह प्रक्रिया औसतन हर महीने होती है कुछ महिलाओं के लिए यह समय मुश्किल भरा होता है कुछ लड़कियों के पीरियड समय से आते हैं तो कुछ मैं अनियमित होते हैं।  अगर मासिक धर्म अपने निश्चित समय से होता है तो महिला का प्रजनन तंत्र ठीक प्रकार से काम कर रहा होता है।  मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो महिलाओं को हर महीने 3 से 7 दिन तक होती है पीरियड्स लड़कियों में 11 से 15 साल के बीच में होने शुरू हो जाते हैं कहीं बार कुछ लड़कियां इससे घबरा जाती हैं जब उन्हें पहली बार यह होता है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है यह एक सामान्य हार्मोनल बदलाव है इस दौरान योनि से खून का बहाव होता है और इसके साथ महिलाओं को मासिक धर्म में पेट और कमर में दर्द के साथ कुछ और समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। हर महीने आने वाले मासिक धर्म सभी महिलाओं के लिए असहनीय हो जाते हैं पहले के समय के मुकाबले आज के समय में महिलाओं को अधिक दर्द और तकलीफ का सामना करना पड़...

( Home Remedies for Jaundice) पीलिया के इलाज के लिए असरदार घरेलू उपाय।

शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाने के कारण त्वचा नाखून और आंखों का सफेद भाग पीला नजर आने लगता है इस समस्या को ही पीलिया कहते हैं खून में बिलीरुबिन के बढ़ जाने से पीलिया से पीड़ित मरीज का समय पर इलाज न हो तो रोगी को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है यह एक सामान्य सा दिखने वाला गंभीर रोग है इस रोग में लीवर कमजोर होकर काम करना बंद कर देता है पीलिया होने पर लोग घबराने लगते हैं और पीलिया का इलाज करने के लिए एलोपैथिक के साथ-साथ अन्य कई तरह के उपाय करने लगते हैं। क्या आपको पता है कि आप पीलिया का घरेलू उपचार भी कर सकते हैं। पीलिया तब होता है जब शरीर में बिलीरुबिन नामक पदार्थ बहुत अधिक हो जाता है बिलीरुबिन की अत्यधिक मात्रा होने से लिवर पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे लीवर के काम करने की क्षमता कमजोर पड़ जाती हैं बिलीरुबिन धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल जाता है जिससे व्यक्ति को पीलिया रोग हो जाता है इस बात का ध्यान रखें कि बिना डॉक्टर की सलाह के पीलिया की दवा ना खाए। बिलीरुबिन पीले रंग का पदार्थ होता है यह रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है जब भी कोशिकाएं मृत हो जाती हैं तो लीवर इनको रक्त से फिल्टर कर देता ...

( Depression ) अवसाद के सामान्य घरेलू उपाय

डिप्रेशन पर काबू पाना एक बड़ी समस्या है लेकिन परिवार और मित्रों के दया,प्रेमभाव पूर्ण समर्थन और कुछ घरेलू उपचारों के साथ अवसाद जैसी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है आप अपनी स्थिति को अच्छी तरह से मैनेज करके और बिना किसी दवा के डिप्रेशन से छुटकारा पा सकते हैं बस अपने आप पर विश्वास रखें और अपने मनोबल को टूटने ना दें अपनी आशा को जीवित रखे और सदा खुश रहने की कोशिश करें।  आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों की जानकारी दे रहे हैं जो सस्ते और दुष्प्रभाव से मुक्त हैं और डिप्रेशन जैसी समस्या से आपको मुक्ति दिलाएंगे। "इस कोरोनाकाल में हर एक व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो रहा है इस दौरान हमें धैर्य से काम लेना होगा।" हम सभी अभी निराशा की स्थिति से गुजर रहे हैं जीवन ने एक निराशाजनक मोड़ ले लिया है जो चीजें पहले उत्साहित करती थी आज बेमानी लगती है। डिप्रेशन एक ऐसा मानसिक रोग है जो दुनिया के एक बहुत बड़े वर्ग को प्रभावित कर रहा है पुरुषों की तुलना में महिलाओं में डिप्रेशन अधिक पाया जाता है अनुमान लगाया गया है कि कूछ वर्ष तक यदि जनसंख्या और इन्फेक्शन बढ़ता रहा तो डिप्रेशन 5 से 7% तक बढ़ जाएगा और ...