Period Problem [Women Health] महिलाएं समाज का एक अभिन्न अंग है इसलिए महिलाओं की चिंता सभी को होनी चाहिए पर अक्सर देखा गया है कि घर और काम की जिम्मेदारियों के बीच महिलाएं अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देती हैं जबकि पुरुषों की तुलना महिलाओं की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां काफी जटिल होती हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की बात करें तो पुरुषों की तुलना में यह काफी भिन्न है। इसकी वजह महिलाओं और पुरुष के शरीर में पाई जाने वाली जैविक और लिंग संबंधी विभिन्नताए हैं। इसी के आधार पर हम महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को कहीं तरह से समझ सकते हैं पीरियड्स मिस होना किसी भी महिला के लिए चिंता की बात हो सकती है लेकिन प्रेगनेंसी के अलावा भी पीरियड मिस होने के कई कारण हो सकते हैं महिलाओं में पीरियड से जुड़ी यदि कोई छोटी मोटी परेशानी है तो यह एक साधारण सी बात है इसकी वजह Hormonal imbalance या लाइफ स्टाइल हो सकता है। वैसे तो एक सामान्य मासिक साइकिल 28 दिन की होती है। किसी किसी में यह साइकिल 25 दिन तो किसी में 29 दिन की भी हो सकती है लेकिन यदि सही साइकिल इससे ज्यादा दिन या कम दिनों क...
HEALTH ZONE ब्लॉग में आपको अपनी हेल्थ से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी के साथ-साथ उन से जुड़ी समस्याओं के समाधान भी मिलेंगे। वो भी आपकी सरल भाषा हिंदी में।