इस वक्त दुनिया भर में अगर किसी एक चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह है कोविड-19 वैक्सीन की। कोविड-19 की वैक्सीन किसे सबसे पहले मिलेगी, यह वैक्सीन कितनी प्रभावशाली होगी इस तरह के सवाल आए दिनों लोगों के मन में उठ रहे हैं। एक तरफ जहां कोविड-19 की कुछ वैक्सीन पहले ही परीक्षण के तरीके और अंतिम चरण में पहुंच चुकी है कहीं और अंतिम चरण के पास ही हैं ऐसे में वैक्सीन बनाने की दौड़ काफी दिलचस्प हो चुकी है। वैक्सीनेशन की। लेकिन इन सबके बीच पहले कुछ महीनों में वैक्सीन को लेकर स्वभाविक और स्वीकृति के बारे में भी चिंता जताई जा चुकी हैं। साल 2019 में द लेसेट पत्रिका में प्रकाशित एक लेख के अनुसार,वैक्सीन हिचकिचाहट यानी टीके को नामंजूर करना या टिके को स्विकार करने में देरी दिखाने की समस्या तब से जारी है जब पहली बार किसी टिके का विकास हुआ था। हालांकि अब सोशल मीडिया की मौजूदगी के कारण टीकाकरण विरोधी( एंटीवैक्सीनेशन) संदेश पहले से ही कहीं अधिक तेजी से दुनिया भर में फैल रहे हैं। लेसेट के आर्टिकल में यह भी सुझाव दिया गया था कि वैक्सीन की सुरक्षा सामान्य और विश्वास और षड्यंत्र से भरे क...
HEALTH ZONE ब्लॉग में आपको अपनी हेल्थ से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी के साथ-साथ उन से जुड़ी समस्याओं के समाधान भी मिलेंगे। वो भी आपकी सरल भाषा हिंदी में।