सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

mouth care लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

० मुँह के छाले दूर करने के उपाय।

Mouth Ulcer मुंह के छाले एक सामान्य समस्या है जो लगभग सभी लोगों को कभी ना कभी होती हैं यह गालों के अंदर जीभ पर और होठों के अंदर की तरफ होते हैं यह सफेद या लाल घाव की तरह दिखाई देते हैं यह ऐसे तो कोई बड़ी समस्या नहीं है पर यह बहुत ही कष्टदायक होती हैं। इनकी वजह से मुंह में जलन तथा कुछ भी खाने में परेशानियां होती है तथा कई बार मुंह से खून भी निकलता है समय पर इसका इलाज न कराने से यह कभी-कभी कैंसर का कारण भी बन जाता है। अधिकांश लोग मुंह के छाले होने का कारण जाने बिना ही उसकी दवा या घरेलू उपाय खोजने लगते हैं इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप इनका सही कारण नहीं जान रहे हैं तो इसका इलाज करना काफी मुश्किल होगा। आमतौर पर जैसा ऊपर बताया गया है कि पित्त दोष के असंतुलन के कारण मुंह में छाले पड़ते हैं इसके अलावा मुंह के छाले पड़ने के और भी अन्य कारण होते हैं पेट की खराबी, कब्ज रहना, दांतो को कड़क बालों वाले ब्रश से साफ करना या चबाते समय गलती से गाल का कट जाना, जिंक फोलिक एसिड और आयरन की शरीर में कमी होना, अत्यधिक तला भुना एवं मिर्च मसाले वाला भोजन करना, महिलाओं में मासिक धर्म के समय होने वाले हार्मोन...