Thyroid Disease Thyroid की बीमारी महिलाओं में बहुत सामान्य है इसके कारण महिलाओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है थायराइड से ग्रस्त व्यक्ति परेशान रहता है और उसे समझ नहीं आता कि थायराइड से बचने के लिए वह क्या करें, क्या ना करें? इसलिए इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कि थायराइड बीमारी क्या है इसका इलाज क्या है इसके लक्षण क्या है और थायराइड से बचने के लिए किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन -किन चीजों को खाने से बचना चाहिए ● Table to contents • थायराइड क्या है ? • थायराइड की जांच कौनसी है? • थायराइड का इलाज क्या है? •थायराइड से कौन-कौन सी अन्य बीमारीयां उत्पन्न होती है? •थायराइड से क्या -क्या परेशानियां होती हैं? What is Thyroid ? • थायराइड क्या है? हमारे शरीर की एक छोटी ग्रंथि है जो आकार में तितली के समान होती है मतलब बीच में से छोटी और दोनों तरफ से जुड़ी होती हैं यह गले के सामने की तरफ होती हैं और लिपटी हुई होती हैं हमारे पूरे शरीर में बहुत सारी ग्रंथियां होती है जिनमें से कुछ तरल पदार्थ निकलता है जो शरीर में भिन्न-भिन्न कार्यों को करने में मदद कर...
HEALTH ZONE ब्लॉग में आपको अपनी हेल्थ से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी के साथ-साथ उन से जुड़ी समस्याओं के समाधान भी मिलेंगे। वो भी आपकी सरल भाषा हिंदी में।