सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

( Thyroid ) थायराइड क्या है? इसके लक्षण, कारण व उपचार इत्यादि की जानकारी।


Thyroid problems
Thyroid Disease 

Thyroid की बीमारी महिलाओं में बहुत सामान्य है इसके कारण महिलाओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है थायराइड से ग्रस्त व्यक्ति परेशान रहता है और उसे समझ नहीं आता कि थायराइड से बचने के लिए वह क्या करें, क्या ना करें?

इसलिए इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे कि थायराइड बीमारी क्या है इसका इलाज क्या है इसके लक्षण क्या है और थायराइड से बचने के लिए किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन -किन चीजों को खाने से बचना चाहिए
 
● Table to contents

थायराइड क्या है ?
• थायराइड की जांच कौनसी है? 
• थायराइड का इलाज क्या है?
•थायराइड से कौन-कौन सी अन्य  बीमारीयां उत्पन्न होती है?
•थायराइड से क्या -क्या परेशानियां होती हैं?

Thyroid problems details
What is Thyroid ?
थायराइड क्या है?
 हमारे शरीर की एक छोटी ग्रंथि है जो आकार में तितली के समान होती है मतलब बीच में से छोटी और दोनों तरफ से जुड़ी होती हैं यह गले के सामने की तरफ होती हैं और लिपटी हुई होती हैं हमारे पूरे शरीर में बहुत सारी ग्रंथियां होती है जिनमें से कुछ तरल पदार्थ निकलता है जो शरीर में भिन्न-भिन्न कार्यों को करने में मदद करते हैं थायराइड उन में से एक है जिसमें से थायरोइड हार्मोन निकलता है जो शरीर में कुछ महत्वपूर्ण कार्य को करने में मदद करता है जैसे इम्यूनिटी को बढ़ाना

थायराइड बीमारी क्या है?
थायराइड की बीमारी तब उत्पन्न होती हैं जब थायराइड ग्रंथि थायराइड हार्मोन का उत्पादन उचित मात्रा में नहीं करती है जिसके कारण व्यक्ति के शरीर में थायराइड हार्मोन का असंतुलन हो जाता है और इसका बुरा प्रभाव इम्यूनिटी पर पड़ता है जिसके कारण व्यक्ति को भिन्न भिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

थायराइड की बीमारी के प्रकार 
मुख्य रूप से थायराइड से होने वाली बीमारियों को 5 भागों में बांटा गया है।
• हाइपोथाइरॉएडिज्म 
• हाइपरथायरॉएडिज्म 
• Goiter 
• नोड्यूल्स 
• थायराइड कैंसर
Symptoms of Thyroid Disease
Symptoms of Thyroid Diseases

● Hypothyroidism 

जब थायराइड ग्रंथि थायरोइड हार्मोन का उत्पादन कम मात्रा में करती हैं जिससे शरीर में थायरोइड हार्मोन की कमी हो जाती है जिसके कारण व्यक्ति को भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस स्थिति को हाइपोथाइरॉएडिज्म कहते हैं
 थायराइड हार्मोन की कमी से व्यक्ति थका थका महसूस करता है व्यक्ति को ठंड सहन करने में समस्या हो सकती है और व्यक्ति का वजन अधिक बढ़ सकता है

• लक्षण 
 • थकान महसूस होना 
 • ध्यान केंद्रित ना कर पाना
 • रूखी त्वचा 
 • कब्ज की समस्या 
 • ठंड लगना 
 • हाथ पैर और जोड़ों में दर्द होना 
 • पीरियड के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होना

• कारण 
• यह एक प्रकार की ऑटोइम्यून स्थिति है जो थायराइड ग्रंथि में सूजन के कारण उत्पन्न होती हैं 
• थायराइड हार्मोन प्रतिरोध 
• अन्य प्रकार की सूजन जैसे तीव्र थायराइडीटीस और पोस्टपार्टम थायराइड आदि।

● Hyperthyroidism

हमारे शरीर में थायराइड ग्रंथि थायराइड हार्मोन का उत्पादन अधिक मात्रा में करने लगती हैं तब यह स्थिति उत्पन्न होती हैं शरीर में थायराइड हार्मोन का स्तर बढ़ने के कारण व्यक्ति का शरीर अधिक मात्रा में ऊर्जा का उत्पादन करता है जिसके कारण व्यक्ति के हृदय की धड़कन की आवर्ती अधिक हो जाती हैं जिसकी वजह से व्यक्ति को बहुत अधिक पसीना आता है व्यक्ति का वजन घट सकता है 
लक्षण 
•  घबराहट महसूस होना
 • थकान महसूस होना
 • मल त्याग में वृद्धि 
• अधिक पसीना आना 
• ध्यान केंद्रित ना कर पाना 
• वजन कम होना

• कारण 
• Grave's disease 
 • खाद्य सामग्री में आयोडीन की अधिक मात्रा लेना

Goiter 
यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें थायराइड ग्रंथि अपने निर्धारित आकर से बड़ी हो जाती हैं यह बीमारी हाइपोथाइरॉएडिज्म या हायपरथायराइड के साथ होती हैं 

लक्षण 
• ऐडम्स एप्पल के नीचे सूजन 
• थका थका महसूस होना 
• भारी आवाज होना
 • गले में खराश होना 
•  गर्दन में सूजन
 • कुछ दुर्लभ लक्षण जैसे सांस लेने में दिक्कत खासी

 • कारण
 • गोइटर वंशानुगत होता है मतलब कि परिवार में किसी को यह बीमारी है तो संतान को भी यह बीमारी हो सकती हैं मुख्य रूप से यह बीमारी तब होती है जब थायराइड ग्रंथि थायरोइड हार्मोन का उत्पादन संतुलित मात्रा में नहीं करती हैं 
• ये बीमारी आयोडीन की कमी से भी होती है मतलब कि लोग खाने में आयोडीन युक्त खाने का उपयोग कम करते हैं जिससे ये होने की संभावना बढ़ जाती है 

Thyroid nodules 
थायराइड ग्रंथि के अंदर कोशिकाओं द्वारा और असामान्य रूप से गांठ का विकास होना इसे थायराइड नोड्यूल्स कहा जाता है
 थायराइड नोड्यूल्स होने के बाद कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है परंतु ऐसा सिर्फ 5% मामलों में ही होता है 
थायराइड नोड्यूल्स उन लोगों में अधिक विकसित होता है जिनके परिवार में पहले से लोगों को थायराइड नोड्यूल्स की समस्या हो वंशानुगत।

• लक्षण 
• चिड़चिड़ापन या घबराहट होना 
• मांसपेशियों में कमजोरी, झटके महसूस होना 
• मासिक धर्म का मिस होना या हल्का होना
• वजन घटना 
• आंखो में जलन 
 
कारण 
 थायराइड कैंसर का विकास तब होता है जब कोशिकाएं परिवर्तित होती है और बढ़ती रहती हैं थायराइड में और साधारण रूप से कोशिकाओं की बढ़ोतरी के कारण अत्यधिक कोशिकाएं ट्यूमर का विकास करती हैं थायराइड कैंसर की बीमारी का सबसे ज्यादा भयंकर दोनों में से एक रूप हैं।


Function of Thyroid Diseases
Thyroid Function Tests

थायराइड बीमारी की जांच 
थायराइड की बीमारी की जांच दो प्रकार से की जाती है पहला व्यक्ति को होने वाले लक्षणों के आधार पर जैसे सुखी त्वचा, वजन घटना या बढ़ना, थकान महसूस होना आदि और दूसरा ब्लड टेस्ट से, ब्लड टेस्ट में टी एस एच, थायराइड हार्मोन थायरोक्सिन की जांच की जाती है शरीर में थायरोक्सिन हार्मोन का निम्न स्तर और टी एस एच हार्मोन का उच्च स्तर होने पर व्यक्ति में थायराइड की बीमारी की पुष्टि की जाती हैं।

थायराइड की बीमारी का इलाज
 थायराइड की बीमारी का मान्यता प्राप्त इलाज, प्रतिदिन सिंथेटिक थायराइड हार्मोन का उपयोग है यह मौखिक दवा है इसके सेवन से हाइपोथाइरॉएडिज्म में होने वाले संकेतों और लक्षणों पर नियंत्रण होता है और यह शरीर में थायरोइड हार्मोन के स्तर को स्थापित करता है थायराइड के उपचार करने के बाद व्यक्ति को जल्दी अच्छा महसूस होने लगता है साथ ही यह दवा धीरे-धीरे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करती है और व्यक्ति का बढ़ा हुआ वजन सामान्य रूप से हो जाता है
 लेवोथायराक्साईन की दवाई व्यक्ति को जिंदगी भर खानी पड़ती है परंतु डॉक्टर की सलाह से दवाई की सही खुराक लेना जरूरी होता है।

थायराइड की बीमारी के लिए कुछ प्रमुख योगासन 
• हलासन 
• सर्वांगासन
• उत्तिष्ठ आसन 
• सेतुबंध आसन

Good Food For Thyroid disease

थायराइड के दौरान खाए जाने वाले कुछ खाद्य पदार्थ 
 आजकल थायराइड की समस्या पूरे विश्व में बहुत कॉमन है इसलिए यदि आपको थायराइड की समस्या है तो आप अपने खाद्य सामग्री में इन सभी खाद्य सामग्रियों को शामिल करें क्योंकि यह सभी खाद्य सामग्रियां थायराइड की समस्या से राहत दिलाने में मदद करती हैं 
• चिकन में भरपूर मात्रा में जिंक होता है जो आपके थायराइड को पोषण देता है आहार में जिंक की कमी से हाइपोथाइरॉएडिज्म बीमारी होती है इसलिए हफ्ते में कम से कम एक बार चिकन का सेवन जरूर करें 
• सेब फाइबर से भरपूर होते हैं जो हैवी से हैवी खाद्य सामग्री को पचाने में मदद करते हैं थायराइड से ग्रस्त व्यक्ति को खाना पचाने में समस्या होती हैं 
•  कद्दू के बीज में भी जिंक और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं इसलिए हफ्ते में चार से पांच बार एक मुट्ठी कद्दू के बीजों को जरूर खाना चाहिए 
• पालक में खनिज मैग्निशियम भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर में थायराइड हार्मोन के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है
 • साथ ही तनाव दूर करता है
• ज्यादा से ज्यादा फलों एवं सब्जियों को भोजन में शामिल करें विशेषकर हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें इनमें उचित मात्रा में आयरन होता है जो थायराइड के रोगियों के लिए फायदेमंद है
• पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करें
• मिनरल्स और विटामिंस से युक्त भोजन लेने से थायराइड कंट्रोल करने में मदद मिलती हैं 
• आयोडीन युक्त आहार का सेवन करें
• बादाम, काजू और सूरजमुखी के बीजों का अधिक सेवन करें इनमें कॉपर की पर्याप्त मात्रा होती है जो थायराइड में फायदेमंद होता है 
• थायराइड के घरेलू उपचार के अंतर्गत दूध और दही का सेवन अधिक करें 
• इसके लिए आप गाजर खा सकते हैं 
• साबुत अनाज का सेवन करें 
• फाइबर प्रोटीन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होते हैं 
• मुलेठी में मौजूद तत्व थायराइड ग्रंथि को संतुलित बनाते हैं यह थायराइड में कैंसर को बढ़ने से भी रोकता है 
• गेहूं और ज्वार का सेवन करें।

• थायराइड के दौरान तनाव मुक्त जीवन जीने की कोशिश करें 
• योगासन करें

Avoid Foods in Thyroid problems
Avoid foods in Thyroid

थायराइड में इन पदार्थों का सेवन ना करें थायराइड से ग्रस्त व्यक्ति को अपने खान-पान पर बहुत ध्यान देना चाहिए क्योंकि कभी-कभी कुछ चीजें खाने से व्यक्ति की थायराइड की दिक्कत बढ़ सकती है इसलिए व्यक्ति को इन सभी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए 
जैसे अधिक मिर्च मसाले वाले खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए
तले हुए खाद्य पदार्थ,चीनी, चाय, कॉफी,शराब आदि का सेवन कम करना चाहिए 
सॉफ्ट ड्रिंक,पैन केक का सेवन नहीं करना चाहिए 
• पत्तागोभी,बंदगोभी,शलगम नहीं खाने चाहिए 
• फूलगोभी,शकरकंद,मूंगफली आदि।
 
थायराइड की बीमारी का दूसरा असर व्यक्ति के पूरे जीवन पर पड़ता है और इस बीमारी की वजह से कई अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे हृदय संबंधी रोग,बांझपन जन्मजात समस्याएं,मोटापा आदि।

हमने इस आर्टिकल में थायराइड क्या है, थायराइड कैसे होता है,थायराइड के लक्षण क्या है,थायराइड का इलाज आदि सभी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।
"मैं आशा करती हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके कुछ सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं"


(References ) :

Harvard health publishing. (2019,Sep.24). Healthy eating for a healthy thyroid.
https://www.health.edu/staying-healthy-eating-for-a-healty-thyroid

The impact of yoga upon female patient suffering from hypothyroidism. (Nd.). 
PubMed.
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/21742277/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए बहुत बढ़िया टिप्स।

1. स्वस्थ जीवनशैली के लिए यह सुबह की डिफ़ॉल्ट दिनचर्या होनी चाहिए। पानी आपको एक स्वस्थ शुरुआत देता है क्योंकि यह शरीर में पोषक तत्वों के उचित संचार में मदद करता है। जल शरीर की परिवहन प्रणाली के रूप में कार्य करता है।यह अभ्यास हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और बृहदान्त्र को साफ करता है जिससे यह विभिन्न खाद्य पदार्थों से पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण को सक्षम बनाता है। यह आपके वजन घटाने के प्रयासों में मदद कर सकता है। सुबह सबसे पहले पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है। यह त्वचा को पसीने के माध्यम से शरीर के तापमान को नियंत्रित करने, शरीर की कोशिकाओं को नवीनीकृत करने का काम करने में भी मदद करता है। 2. एक स्वस्थ जीवनशैली का आपके भोजन के समय पर बहुत प्रभाव पड़ता है। चूँकि नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन है नाश्ता करने का सबसे अच्छा समय सुबह 7 बजे या जागने के पहले घंटे के भीतर है। 3. सुबह का समय बहुत व्यस्त हो सकता है, लेकिन वजन घटाने के लिए सुबह व्यायाम के लिए कम से कम 15 मिनट का समय निकालने का प्रयास करें। एक स्...

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) इसके लक्षण, कारण व बचाव क्या है।

Breast Cancer स्तन कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण स्तन कोशिकाएं विभाजित होने लगती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं। ब्रेस्ट कैंसर क्या ? स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। स्तन कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण स्तन कोशिकाएं विभाजित होती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं। आम तौर पर, स्तन के दूध उत्पादक ग्रंथियों (लोब्यूल) या पथ (नलिकाओं) में कैंसर बनता है, जो ग्रंथियों से निप्पल तक दूध पहुंचाता है। फैटी या स्तन के रेशेदार संयोजी ऊतक कैंसर कोशिकाओं के लिए हॉटस्पॉट भी हो सकते हैं।कुछ मामलों में कैंसर कोशिकाएं आपकी बाहों के नीचे लिम्फ नोड्स तक पहुंच सकती हैं और शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल सकती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार स्तन कैंसर के विभिन्न प्रकार और चरण होते हैं। इसके अलावा, यह पुरुषों को भी प्रभावित कर सकता है, हालांकि ऐसे बहुत कम केस होते हैं। मोटे तौर पर स्तन कैंसर के दो प्रकार होते हैं: इन्वेसिव (तेजी से फैलने वाला) और नॉन-इन्वेसिव (धीरे धीरे फैलने वाला)। 80% ब्रेस्ट कैंसर इन्वेस...

किन बिमारियों का शिकार महिलाओं से अधिक पुरूष होते हैं।

Men's Health Problems दुनिया भर में हर साल करोड़ों लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार होकर अपनी जान गवा देते हैं। इनमें Heart related disease,cancer,Diabetes आदी प्रमुख है। •   धूम्रपान छोड़ने के उपाय। दरअसल इनमें से कहीं ऐसी जानलेवा बीमारी है। जो महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को प्रभावित करती हैं। क्योंकि महिलाओं के जीवन में पीरियड, प्रेगनेंसी, मैनोपोज जैसी कहीं दिक्कते आती हैं इसलिए आमतौर पर महिलाएं डॉक्टर के पास ज्यादा विजिट करती हैं और इनकी कुछ स्वास्थ्य समस्याएं शुरुआती अवस्था में ही पकड़ में आ जाती हैं। जबकि ज्यादातर पुरुष अपने स्वास्थ्य समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास बहुत कम जाते हैं। इसलिए उनकी बीमारी आमतौर पर स्थिति खराब होने के बाद ही पकड़ में आती हैं। आज हम आपको ऐसी बीमारियां बता रहे हैं। जिनका शिकार दुनिया भर में महिलाओं से ज्यादा पुरुष होते हैं। ● Hypertension ( हाइपरटेंशन ) महिलाओं की तुलना में पूरे देश में पुरूष हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर से अधिक ग्रसित होते हैं। 60 वर्ष की उम्र के बाद पुरुषों में हाइपरटेंशन काफी ज्यादा नजर आता है। यह बात बिल्कुल सही है कि महिला क...