सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

covid-19 vaccination mithak लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(White Fungus) व्हाइट फंगस क्या है? इसके कारण, लक्षण और उपचार की पूर्ण जानकारी ।

व्हाइट फंगस एक आम तरह का फंगस है इसका वैज्ञानिक नाम कैंडिडा हैं ये आमतौर पर हमारे शरीर में गले,त्वचा और योनि में पाया जाता है सुबह सुबह जब हम उठते हैं तब हमारे मुंह में जो सफेद पदार्थ जमा हुआ होता है वह भी एक प्रकार का फंगस होता है। आमतौर पर इस व्हाइट फंगस से हमारे शरीर को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता है परंतु जैसे ही किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती जाती हैं व्हाइट फंगस उस व्यक्ति के शरीर में बढ़ने लगता है और समस्याएं और लक्षण उत्पन्न करने लगता है जो जानलेवा भी हो सकते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम पढ़ने जा रहे हैं कि वाइट फंगस क्या है, वाइट फंगस क्यों होता है व्हाइट फंगस के लक्षण क्या है, वाइट फंगस का इलाज क्या है और वाइट फंगस का घरेलू इलाज क्या है इसके साथ साथ हम व्हाइट फंगस से जुड़े कुछ अन्य विषयों पर भी चर्चा करेंगे। • व्हाइट फंगस क्या है ? व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है क्योंकि ब्लैक फंगस मुख्य रूप से हमारे फेफड़े,दिमाग और आंखों को प्रभावित करता है जबकि व्हाइट फंगस फेफड़ों के साथ-साथ पेट,किडनी, दिमाग और गुप्तांग को भी प्रभावित करता है। बिहार म...

कोरोना (covid -19) वैक्सीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी हकीकत।

इस वक्त दुनिया भर में अगर किसी एक चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह है कोविड-19 वैक्सीन की। कोविड-19 की वैक्सीन किसे सबसे पहले मिलेगी, यह वैक्सीन कितनी प्रभावशाली होगी इस तरह के सवाल आए दिनों लोगों के मन में उठ रहे हैं। एक तरफ जहां कोविड-19 की कुछ वैक्सीन पहले ही परीक्षण के तरीके और अंतिम चरण में पहुंच चुकी है कहीं और अंतिम चरण के पास ही हैं ऐसे में वैक्सीन बनाने की दौड़ काफी दिलचस्प हो चुकी है। वैक्सीनेशन की। लेकिन इन सबके बीच पहले कुछ महीनों में वैक्सीन को लेकर स्वभाविक और स्वीकृति के बारे में भी चिंता जताई जा चुकी हैं। साल 2019 में द लेसेट पत्रिका में प्रकाशित एक लेख के अनुसार,वैक्सीन हिचकिचाहट यानी टीके को नामंजूर करना या टिके को स्विकार करने में देरी दिखाने की समस्या तब से जारी है जब पहली बार किसी टिके का विकास हुआ था।  हालांकि अब सोशल मीडिया की मौजूदगी के कारण टीकाकरण विरोधी( एंटीवैक्सीनेशन) संदेश पहले से ही कहीं अधिक तेजी से दुनिया भर में फैल रहे हैं। लेसेट के आर्टिकल में यह भी सुझाव दिया गया था कि वैक्सीन की सुरक्षा सामान्य और विश्वास और षड्यंत्र से भरे क...