सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्मोकिंग छोड़ने के उपाय : इन तरीकों को अपनाएं और धूम्रपान की आदत को हमेशा के लिए कहें बाय- बाय ।

स्मोकिंग आपकी जिंदगी के हर 11 मिनट को कम कर देती हैं ।
आप इसकी वजह से परिवार को भी खतरे में डालते हैं ।
वैसे तो किसी भी बुरी आदत की लत लगना बहुत खराब होता है लेकिन स्मोकिंग और शराब पीने की आदत तो सबसे खराब होती हैं।
 इनकी वजह से कई बार आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।
स्मोकिंग आपकी जिंदगी के हर 11 मिनट को कम कर देती हैं आप इसकी वजह से परिवार को भी खतरे में डालते हैं । कई शोध के जरिए यह बात साबित हो चुकी है कि स्मोकिंग करने वाले के आसपास के लोगों पर भी उसका प्रभाव पड़ता है ।
ऐसे में अगर आप इस आदत को छोड़ने का मन बना रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे।

 हम आपको ऐसे आसान तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप इस आदत को बदल सकते हैं।

•  प्लान बनाएं
 किसी भी चीज को करने से पहले प्लान बनाना बेहद जरूरी है।
 प्लानिंग के तहत किए गए काम से आप फोकस्ड कॉन्फिडेंट और मोटिवेटेड बने रहने में मदद मिलेगी।
 आप खुद अपने लिए प्लान बना सकते हैं या चाहे तो इसके लिए ऐप की मदद ले सकते हैं ( smokefreeTXT , Quitguide app , quitline )
जैसी ऐप आपकी मदद कर सकती हैं ।
प्लान बनाने के बाद उस पर अमल करने की जिम्मेदारी आपकी होगी। इसलिए ईमानदार रहें ।

अगर आप के प्लान में निकोटीन थेरेपी का ऑप्शन मौजूद है तो उसका पहले दिन से ही इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं ।

• बिजी रहें
जिस दिन से आप सिगरेट पीना बंद करें, उसी दिन से खुद को बिजी रखना शुरु कर दें ।
बिजी रहने से आपका दिमाग में स्मोकिंग से दूर रहेगा और आप का ध्यान नहीं भटकेगा ।

"इसके लिए इन टिप्स को आजमा सकते हैं " 

• घर से बाहर वॉक पर जाएं ।
 • टॉफी खा सकते हैं ।
• ढेर सारा पानी पिए ।
• फिल्म देखने जाएं ।
• उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं जो सिगरेट नहीं पीते हैं।

 लोग स्थान चीजें और परिस्थितियां आपको सिगरेट पीने के लिए उकसा सकती हैं ऐसे में आपको इस तरफ से बचना चाहिए ।

इन टिप्स को अपनाकर आप इस समस्या से काफी हद तक बच सकते हैं ।

•   अपने घर में रखे हुए सिगरेट के पैकेट लाइटर फेंक दे ।
कॉफी पीने से बचे । इसमें मौजूद कैफीन आपकी सिगरेट पीने की चाहत को जगा सकती है। इसकी बजाय पानी पिए। 
•  जो लोग सिगरेट नहीं पीते हैं उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं ।
•  ऐसी जगह पर जाएं । जहां स्मोकिंग नहीं होती है •  थोड़ा आराम करें और हेल्दी खाना खाए।
 थकान की वजह से आप स्मोकिंग की तरफ जा सकते हैं ।
•  उन चीजों को करने से बचे जो आपको स्मोकिंग की तरफ ले जाती हैं ।
•  सकारात्मक बने रहे । सिगरेट पीना छोड़ना काफी मुश्किल काम होता है । ऐसे में सकारात्मक रवैया अपनाए।  
•  24 घंटे तक बिना सिगरेट पिए रहने पर खुद को इनाम दे ।
•  अगर आप एक ही दिन में स्मोकिंग को नहीं छोड़ सकते हैं तो कोई बात नहीं अपने लिए एक टारगेट निश्चित कर दें । 
•  मदद के लिए हाथ बढ़ाएं । आप केवल अपनी विलपावर की मदद से स्मोकिंग छोड़ पाए , ऐसा बहुत कम होता है । अपने परिवार और दोस्तों को बताएं कि किस दिन आप इसे हमेशा के लिए छोड़ देंगे । उनसे मदद मांगे , वह उस दौरान आपकी मदद करेंगे । जिसकी वजह से आप अपने फैसले पर दृढ़तापूर्वक टिके रहेंगे।इस तरह आप अपनी स्मोकिंग की आदत से छुटकारा पा सकते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए बहुत बढ़िया टिप्स।

1. स्वस्थ जीवनशैली के लिए यह सुबह की डिफ़ॉल्ट दिनचर्या होनी चाहिए। पानी आपको एक स्वस्थ शुरुआत देता है क्योंकि यह शरीर में पोषक तत्वों के उचित संचार में मदद करता है। जल शरीर की परिवहन प्रणाली के रूप में कार्य करता है।यह अभ्यास हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और बृहदान्त्र को साफ करता है जिससे यह विभिन्न खाद्य पदार्थों से पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण को सक्षम बनाता है। यह आपके वजन घटाने के प्रयासों में मदद कर सकता है। सुबह सबसे पहले पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है। यह त्वचा को पसीने के माध्यम से शरीर के तापमान को नियंत्रित करने, शरीर की कोशिकाओं को नवीनीकृत करने का काम करने में भी मदद करता है। 2. एक स्वस्थ जीवनशैली का आपके भोजन के समय पर बहुत प्रभाव पड़ता है। चूँकि नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन है नाश्ता करने का सबसे अच्छा समय सुबह 7 बजे या जागने के पहले घंटे के भीतर है। 3. सुबह का समय बहुत व्यस्त हो सकता है, लेकिन वजन घटाने के लिए सुबह व्यायाम के लिए कम से कम 15 मिनट का समय निकालने का प्रयास करें। एक स्...

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) इसके लक्षण, कारण व बचाव क्या है।

Breast Cancer स्तन कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण स्तन कोशिकाएं विभाजित होने लगती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं। ब्रेस्ट कैंसर क्या ? स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। स्तन कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण स्तन कोशिकाएं विभाजित होती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं। आम तौर पर, स्तन के दूध उत्पादक ग्रंथियों (लोब्यूल) या पथ (नलिकाओं) में कैंसर बनता है, जो ग्रंथियों से निप्पल तक दूध पहुंचाता है। फैटी या स्तन के रेशेदार संयोजी ऊतक कैंसर कोशिकाओं के लिए हॉटस्पॉट भी हो सकते हैं।कुछ मामलों में कैंसर कोशिकाएं आपकी बाहों के नीचे लिम्फ नोड्स तक पहुंच सकती हैं और शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल सकती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार स्तन कैंसर के विभिन्न प्रकार और चरण होते हैं। इसके अलावा, यह पुरुषों को भी प्रभावित कर सकता है, हालांकि ऐसे बहुत कम केस होते हैं। मोटे तौर पर स्तन कैंसर के दो प्रकार होते हैं: इन्वेसिव (तेजी से फैलने वाला) और नॉन-इन्वेसिव (धीरे धीरे फैलने वाला)। 80% ब्रेस्ट कैंसर इन्वेस...

किन बिमारियों का शिकार महिलाओं से अधिक पुरूष होते हैं।

Men's Health Problems दुनिया भर में हर साल करोड़ों लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार होकर अपनी जान गवा देते हैं। इनमें Heart related disease,cancer,Diabetes आदी प्रमुख है। •   धूम्रपान छोड़ने के उपाय। दरअसल इनमें से कहीं ऐसी जानलेवा बीमारी है। जो महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को प्रभावित करती हैं। क्योंकि महिलाओं के जीवन में पीरियड, प्रेगनेंसी, मैनोपोज जैसी कहीं दिक्कते आती हैं इसलिए आमतौर पर महिलाएं डॉक्टर के पास ज्यादा विजिट करती हैं और इनकी कुछ स्वास्थ्य समस्याएं शुरुआती अवस्था में ही पकड़ में आ जाती हैं। जबकि ज्यादातर पुरुष अपने स्वास्थ्य समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास बहुत कम जाते हैं। इसलिए उनकी बीमारी आमतौर पर स्थिति खराब होने के बाद ही पकड़ में आती हैं। आज हम आपको ऐसी बीमारियां बता रहे हैं। जिनका शिकार दुनिया भर में महिलाओं से ज्यादा पुरुष होते हैं। ● Hypertension ( हाइपरटेंशन ) महिलाओं की तुलना में पूरे देश में पुरूष हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर से अधिक ग्रसित होते हैं। 60 वर्ष की उम्र के बाद पुरुषों में हाइपरटेंशन काफी ज्यादा नजर आता है। यह बात बिल्कुल सही है कि महिला क...