सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फ्लैट टमी पाना है, तो आज ही छोड़ दें, इन पांच बुरी आदतों को।


हम भारतीय महिलाओं की सबसे बड़ी ख्वाइश होती है फ्लैट बैली पाने की, जिसे हमने सिर्फ फिल्मों में ही देखा है । लेकिन क्या आप इसके लिए आवश्यक मेहनत करती हैं ?
 पेट की चर्बी के लिए हम कभी अपने जींस तो कभी भारतीय खानपान को दोष दे देते हैं । लेकिन सच तो यह है कि बहुत छोटी-छोटी आदतें अगर हम छोड़ दे तो हम भी पेट की चर्बी से छुटकारा पा सकते हैं।

 बैली फैट यानी पेट पर मौजूद चर्बी सिर्फ आपको क्रॉप टॉप पहनने से ही नहीं रोकती बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत खतरनाक है। पेट या  एब्डोमेन के हिस्से में ही हमारी महत्वपूर्ण मांसपेशियां होती है, जो हमारी सेहत में अपरिहार्य भूमिका अदा करती है । पेट में मौजूद चर्बी दिल की बीमारियों का जोखिम कई गुना बढ़ा सकती हैं। यही नहीं,  डायबिटीज के लिए भी पेट की चर्बी एक महत्वपूर्ण कारक है ।


हम बताते हैं व्यायाम की कमी के अलावा आपकी वह बुरी आदतें जो आपके बेली फैट के लिए जिम्मेदार हैं:

1. आप मील स्कीम कर रहे हैं 
जी हां ज्यादा खाने से अधिकतर खतरनाक है मिल्क स्कीम करना। जब आप लंबे समय तक भूखे रहते है तो शरीर सर्वाइकल मोड में चला जाता है । इसमें दिमाग यह सोचता है कि आप विकट परिस्थितियों से गुजर रहे है, जहां आपको खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है । ऐसा होते ही शरीर अगली मिल को पूरी तरह फैट के रूप में एकत्रित कर लेता है । और पेट स्टोर करने के लिए सबसे पहली जगह है पेट ।

'इसलिए मील स्कीम ना करें बल्कि कम देरी पर थोड़ा-थोड़ा खाए और हैल्दी खाएं '

2. आप सोडा बहुत पीते हैं 
 कोल्ड ड्रिंक और सोडा असल में मीठे जहर हैं ।जर्नल फिटनेस के अनुसार एक गिलास कोल्ड ड्रिंक में 10 चम्मच के बराबर चीनी होती हैं और 150 खाली कैलोरी । जिससे आपका पेट बिल्कुल नहीं भरता लेकिन आपके शरीर में कैलोरी पहुंचती है ।यह चिप्स जैसे स्नैक्स खाने से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इसे पीने के बाद भी आपकी भूख नहीं मिटती तो आप खाते भी हैं । कोल्ड ड्रिंक और सोडा तो अपने आहार से बिल्कुल बाहर निकाल दें।

3. आपको काम करते समय ब्रेक लेने की आदत नहीं है  
ऑफिस हो या वर्क फ्रॉम होम , अगर आप घंटों बैठने की आधी है तो आपकी यह आदत आपके बेली फैट को बढ़ा रही हैं । जब आप कहीं घंटे बैठे रहते है तो आप का मेटाबोलीक रेट धीमा पड़ जाता है ।
इसकी बजाय हर एक-दो घंटे पर 5 मिनट का ब्रेक ले ले । इस ब्रेक में स्ट्रेचिंग करें या कोई हल्की एक्सरसाइज करें।  आप थोड़ा चल भी सकते हैं ।आजकल तो घर पर ही है , तो आप अपने छोटे-मोटे कामों को इस समय में ही निपटा सकते हैं। लंबे अंतराल के लिए बैठने की आदत छोड़ दें ।

4. आप इमोशनल इटर है
 
फ्रंटियर ऑफ साइकोलॉजी में प्रकाशित स्टडी के अनुसार महिलाएं अधिकांश भावनाओं में बहकर खाती है , और ऐसा करने पर वे 350 से 500 कैलोरी एक्स्ट्रा खा लेती हैं । यही नहीं, भावनात्मक ईटिंग में हम अधिकतर मीठे भोजन की ओर ही आकर्षित होते हैं , जो कैलोरी काउंट बढ़ा देता है ।

5. आप बहुत जल्दी-जल्दी खाते हैं 

क्या आप जानते हैं , कि आपके पेट भरने और दिमाग को यह सिग्नल मिलने में 20 मिनट तक लग सकते हैं ।
दिमाग यह 10 से 20 मिनट बाद एहसास करता है कि पेट भर गया है ऐसे में अगर आप तेजी से खाएंगे तो आप अपनी भूख से अधिक खा सकते हैं। 
इसलिए एक्सपर्ट धीरे-धीरे और देर तक चबाकर खाने की सलाह देते हैं । जब आप देर तक खाते है तो दिमाग जल्दी यह सिग्नल कर देता है कि पेट भर गया है ।
अगर आपको जल्दी खाने की आदत है तो खाने में से 20 से 30 मिनट पहले एक गिलास पानी पी लें , इससे पेट जल्दी भर जाएगा और आप एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं लेंगें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए बहुत बढ़िया टिप्स।

1. स्वस्थ जीवनशैली के लिए यह सुबह की डिफ़ॉल्ट दिनचर्या होनी चाहिए। पानी आपको एक स्वस्थ शुरुआत देता है क्योंकि यह शरीर में पोषक तत्वों के उचित संचार में मदद करता है। जल शरीर की परिवहन प्रणाली के रूप में कार्य करता है।यह अभ्यास हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और बृहदान्त्र को साफ करता है जिससे यह विभिन्न खाद्य पदार्थों से पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण को सक्षम बनाता है। यह आपके वजन घटाने के प्रयासों में मदद कर सकता है। सुबह सबसे पहले पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है। यह त्वचा को पसीने के माध्यम से शरीर के तापमान को नियंत्रित करने, शरीर की कोशिकाओं को नवीनीकृत करने का काम करने में भी मदद करता है। 2. एक स्वस्थ जीवनशैली का आपके भोजन के समय पर बहुत प्रभाव पड़ता है। चूँकि नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन है नाश्ता करने का सबसे अच्छा समय सुबह 7 बजे या जागने के पहले घंटे के भीतर है। 3. सुबह का समय बहुत व्यस्त हो सकता है, लेकिन वजन घटाने के लिए सुबह व्यायाम के लिए कम से कम 15 मिनट का समय निकालने का प्रयास करें। एक स्...

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) इसके लक्षण, कारण व बचाव क्या है।

Breast Cancer स्तन कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण स्तन कोशिकाएं विभाजित होने लगती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं। ब्रेस्ट कैंसर क्या ? स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। स्तन कैंसर एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीनों में परिवर्तन के कारण स्तन कोशिकाएं विभाजित होती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं। आम तौर पर, स्तन के दूध उत्पादक ग्रंथियों (लोब्यूल) या पथ (नलिकाओं) में कैंसर बनता है, जो ग्रंथियों से निप्पल तक दूध पहुंचाता है। फैटी या स्तन के रेशेदार संयोजी ऊतक कैंसर कोशिकाओं के लिए हॉटस्पॉट भी हो सकते हैं।कुछ मामलों में कैंसर कोशिकाएं आपकी बाहों के नीचे लिम्फ नोड्स तक पहुंच सकती हैं और शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल सकती हैं। ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार स्तन कैंसर के विभिन्न प्रकार और चरण होते हैं। इसके अलावा, यह पुरुषों को भी प्रभावित कर सकता है, हालांकि ऐसे बहुत कम केस होते हैं। मोटे तौर पर स्तन कैंसर के दो प्रकार होते हैं: इन्वेसिव (तेजी से फैलने वाला) और नॉन-इन्वेसिव (धीरे धीरे फैलने वाला)। 80% ब्रेस्ट कैंसर इन्वेस...

किन बिमारियों का शिकार महिलाओं से अधिक पुरूष होते हैं।

Men's Health Problems दुनिया भर में हर साल करोड़ों लोग तरह-तरह की बीमारियों का शिकार होकर अपनी जान गवा देते हैं। इनमें Heart related disease,cancer,Diabetes आदी प्रमुख है। •   धूम्रपान छोड़ने के उपाय। दरअसल इनमें से कहीं ऐसी जानलेवा बीमारी है। जो महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को प्रभावित करती हैं। क्योंकि महिलाओं के जीवन में पीरियड, प्रेगनेंसी, मैनोपोज जैसी कहीं दिक्कते आती हैं इसलिए आमतौर पर महिलाएं डॉक्टर के पास ज्यादा विजिट करती हैं और इनकी कुछ स्वास्थ्य समस्याएं शुरुआती अवस्था में ही पकड़ में आ जाती हैं। जबकि ज्यादातर पुरुष अपने स्वास्थ्य समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास बहुत कम जाते हैं। इसलिए उनकी बीमारी आमतौर पर स्थिति खराब होने के बाद ही पकड़ में आती हैं। आज हम आपको ऐसी बीमारियां बता रहे हैं। जिनका शिकार दुनिया भर में महिलाओं से ज्यादा पुरुष होते हैं। ● Hypertension ( हाइपरटेंशन ) महिलाओं की तुलना में पूरे देश में पुरूष हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर से अधिक ग्रसित होते हैं। 60 वर्ष की उम्र के बाद पुरुषों में हाइपरटेंशन काफी ज्यादा नजर आता है। यह बात बिल्कुल सही है कि महिला क...