( Maleria ) मलेरिया रोग एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है। इस प्रजाति के मच्छर बारिश के मौसम में अधिक होते है। क्यूंकि बारिश का पानी अधिक दिनों तक जमा होने की वजह से दूषित हो जाता है और यही इसी प्रजाति के मच्छर की उत्पत्ति होती है। मलेरिया के मच्छर के काटने की वजह से व्यक्ति को बुखार और सिर दर्द आना शुरू हो जाता है। कभी कभी यह बुखार कम हो जाता है तो दुबारा आ जाता है। एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने की वजह से इसका डंक का जीवाणु रोगी के रक्त में प्रवेश करके कोशिकाओं को प्रभावित करता है। • मलेरिया के लक्षण । 1. बुखार आना 2. सिर दर्द होना 3. उल्टी होना 4. मन का मचलना 5. ठंड लगना 6. चक्कर आना 7. थकान लगना • मलेरिया होने के कारण । 1. एनॉफ्लिस मादा मच्छर मलेरिया रोग का प्रमुख कारण है। 2. यदि एनॉफ्लिस मच्छर किसी मलेरिया संक्रमित रोगी को काटने के बाद किसी दूसरे व्यक्ति को काटता है तो दूसरे व्यक्ति के शरीर में भी मलेरिया के जीवाणु प्रवेश हो जाते है 3. मलेरिया से पीड़ित व्यक्ति के रक्त का आदान प्रदान की वजह से भी मलेरिया रोग होता है। 4. यदि यह मलेरिया परजीवी रोगी के लिवर में प्रवेश करता...
HEALTH ZONE ब्लॉग में आपको अपनी हेल्थ से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी के साथ-साथ उन से जुड़ी समस्याओं के समाधान भी मिलेंगे। वो भी आपकी सरल भाषा हिंदी में।