डिटॉक्स ड्रिंक शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं ।
इसके साथ ही इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी बेहतर रहता है।
जिससे आपका पाचन भी बेहतर रहेगा और आपको वजन कम करने में आसानी मिलेगी।
वजन घटाने में डिटॉक्स ड्रिंक की अहम भूमिका है।
1. नींबू और अदरक
नींबू और अदरक के गुणों से बनाए जाने वाले इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीना चाहिए ।
यह आपके शरीर को जहां ताकत देता है वही आपके मेटाबॉलिज्म को भी दूरस्त करता है ।
ऐसे बनाएं :
गुनगुने एक गिलास पानी में आधा नींबू निचोड़ कर उसमें 1 इंच के बराबर अदरक को ग्रेट कर लीजिए।
इस ड्रिंक को सुबह 2 गिलास रोजाना, 2 महीने तक पीजिए ।
2. दालचीनी का डिटॉक्स ड्रिंक
दालचीनी के ड्रिंक से आपका मेटाबॉलिज्म तो मजबूत होता है साथ ही इसमें फेट को गलाने की ताकत भी होती हैं ।
ऐसे बनाएं :
एक कंटेनर में गुनगुना पानी लीजिए और इसमें एक छोटी चम्मच दालचीनी का पाउडर डालिये ।
सोते वक्त इस डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन रोजाना कीजिए आपको मनचाहा परिणाम दिखाई देने लगेगा ।
3. खीरे और पुदीने का डिटॉक्स ड्रिंक
यह डिटॉक्स ड्रिंक न केवल आपके शरीर से हानिकारक विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है बल्कि इसका स्वाद और खुशबू भी लाजवाब होता हैं ।
खीरा और पुदीना पानी में डाले जाने के बाद अपने पोषक तत्व को पानी में निकालते हैं।
जिससे आपका पाचन बेहतर होता है ।
ऐसे बनाएं :
एक गिलास लीजिए और उसमें कुछ खीरे के टुकड़े और पुदीने की पत्तियां डालिए और मिक्सी में पीस लिजिये। छान कर, इस ड्रिंक का सेवन रोजाना कीजिए ।
आपको मनचाहा परिणाम कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you